GAYAB HO JAO - THIS SUMMARY WILL CHANGE YOUR LIFE COMPLETELY by XPERT Team
────────────────────
The Power Disappearing
आप जो जितना ज्यादा अपने आप को और अपनी life को लोगों के सामने रखोगे, उतने ज्यादा चांस हैं कि आप जिंदगी में कभी कुछ बड़ा achieve नहीं कर पाओगे क्योंकि अगर आप हमारी मानो तो हर किसी को अपनी लाइफ में एक ना एक बार इस दुनिया और लोगों से कट के कुछ समय के लिए disappear यानी गायब हो जाना चाहिए। क्योंकि हमने भी personally अपनी growth और success भी तभी archive करी थी जब हम खुद कुछ समय के लिए गायब यानी disappear हो गए थे।और हो सकता है कि आप ऐसे ना हो, लेकिन बाकी लोगों की ना एक फिदरत होती है। अपनी success की खुशी से ज्यादा, लोगों को दूसरों की achievements से बड़ी जेलसी होती है। ये एक natural sociological tendency है, क्योंकि लोग हमेशा अपने आप को दूसरों से ऊपर रखना चाहते हैं। हर एक चीज़ में—financially, state wise, respect wise—हर किसी को सबसे टॉप का दर्जा चाहिए और जो उनसे ऊपर निकलने की कोशिश कर रहा होता है, वो उसे पकड़ के खुद से नीचे धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ते।अगर आपको लाइफ में सच में कुछ बड़ा achieve करना है तो आपको कुछ समय के लिए disappear यानी गायब होना पड़ेगा। किसी को पता नहीं चलना चाहिए कि आप कहाँ गायब हो गए हो। आप क्या सही कर रहे हो, क्या गलत, कोई आपको feedback देने वाला नहीं है, ना ही कोई appreciation मिलेगा, ना ही कोई आपको criticize करेगा। आप जो हो, बस खुद हो, एकदम अकेले एक shadow की तरह जो अपने आप को दिन-रात upgrade करने में लगा हुआ है। किसी को नहीं पता कि आप अपने next version के लिए prepare हो रहे हो और जब लोग आपका ये transformed version देखेंगे, तो अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे। दुनिया से disappear हो के खुद को transform करने का एक complete process है, जिसके तीन phases होते हैं। पहला disappear होना, दूसरा एक shadow की तरह काम करना, और आखिर में अपने transformed version के साथ reappear होना। अगर आप इनमें से एक भी phase में चूक गए, खासकर यह लास्ट वाले phase में, तो आपका transformation नहीं हो पाएगा और इस बात का regret आपको जिंदगी भर रहेगा। तो सबसे पहले disappear होने का सही तरीका क्या है? अपना मुँह बंद रखो। अमेरिकन pastor, businessman and author का कहना है कि "You can change your world by changing your words," यानी आप सिर्फ अपने बोले गए शब्द और जुबान से अपनी दुनिया change कर सकते हो, क्योंकि आपकी जुबान आपको सबसे ज्यादा धोखा देती है, इसलिए आपको सबसे पहले इसे कंट्रोल में करना होगा। इस summary को पढ़ने के बाद आप किसी से कुछ भी share नहीं करोगे। कोई पूछे क्या कर रहा है? क्या प्लान है तेरा? तो आपको बस सिम्पली कहना है, "कुछ खास नहीं है, अभी तक कुछ सोचा नहीं है।" आप क्या कर रहे हो, क्या करने वाले हो, आपकी लाइफ की हर एक important detail आपको छुपा के रखनी है। यूं ही share नहीं कर देनी। अपना opinion या अपने views भी share करना बंद कर दो, फालतू में। एकदम चुप और शांति और secretive हो जाओ। सिर्फ और सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही अपना मुँह खोलो। कोई आपको देखे, तो उसके दिमाग में बस यही चलना चाहिए कि ये क्या सोच रहा है? ये क्या करने वाला है? सामने वाले के लिए आप एक mystery की तरह बन जाओ, एक ऐसी mystery जिसे वो solve नहीं कर सकते। आजकल लोग काम बाद में start करते हैं, Instagram story या पोस्ट में लोगों को बताना पहले start कर देते हैं। Success बाद में achieve करते हैं, successful quotes से stories पहले ही लगाने लग जाते हैं, और ये show करते रहते हैं लोगों को कि वो क्या सोचते हैं और उन्हें कैसी लाइफ चाहिए और उनके goals क्या हैं। अपना next move किसी को मत बताओ। In fact, इस summary को पढ़ने के बाद आपको किसी को जाकर ये बताने की जरूरत नहीं है कि आप गायब होने वाले हो। आप अपने ऊपर काम करके अपना best version बनने वाले हो, किसी को कुछ नहीं बताना। इसमें family, friends, co-workers सब शामिल हैं। पर ये इतना आसान नहीं होने वाला।हमारी species के survival के टाइम से ही information को share करना हमारी natural tendency रही है, लेकिन आपको इसे रोकना होगा। आपको अपने thoughts को जुबान तक पहुंचने नहीं देना, जो है सिर्फ आपके mind में है, बाहर किसी को कुछ नहीं पता। इसके बाद आपको एक important चीज करनी है जो की है...
Only Care What You Think
सिर्फ इसपे ध्यान दो कि आप क्या सोचते हो। एक ghost की तरह गायब रहने के लिए आपको अपने दिमाग को reprogram करना होगा। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं? इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। पहले बात तो ये कि कोई आपके बारे में इतना सोचता नहीं, जितना शायद आपको लगता है कि लोग आपके बारे में सोचते होंगे, क्योंकि सबकी life में बहुत problems हैं सोचने के लिए, जिसमें वो busy रहते हैं। But आप spotlight effect में trap हो के रह जाते हो। Spotlight effect एक कॉग्नेटिव वायरस है, जहाँ आपको ऐसा लगता है कि सब आपको ही notice कर रहे हैं। लेकिन actually में कोई ऐसा नहीं कर रहा होता। यह सोचते हुए कि सबकी नज़रें आप पर ही हैं, आप जो भी action लेते हो, वो उन लोगों को indirectly impress करने के लिए या कुछ prove करने के लिए ही लेते हो और most of the time आप उसमें भी fail हो जाते हो। आपको अपने mind में अपना एक persona create करना है, जो आपकी बहुत ज्यादा care करता है, जो selfish नहीं है, जो दूसरों का बुरा नहीं चाहता, बस वो दूसरों से ज्यादा खुद को priority और importance देता है। खुद की happiness की, खुद के goals की, खुद के thinking और खुद की growth के बारे में सोचता है। ये बहुत ही मुश्किल decision होने वाला है। आपको कई लोगों से connection तोड़ना पड़ सकता है, कई लोगों को खुद से दूर करना पड़ सकता है। But ये इस पूरे process का ही एक part है। दूसरों का puppet या कठपुतली कम बनना है और अपनी life को ज्यादा control में लेने के लिए आपको ये step लेना होगा।
HIDE YOUR
Pain, Progress, Tears, Blood and Failures
आपको अपना दर्द, मेहनत, आँसू, खून-पसीना और अपना हर एक फेल्यर लोगों से छुपा के रखना है। लोगों को दिखनी चाहिए तो सिर्फ और सिर्फ आपकी success और growth. आपकी लाइफ की क्या जर्नी रही? आपने कितनी मेहनत करी? आपने कितना खून-पसीना बहाया? आपके क्या plans थे? इन सब बातों की इज्जत लोग सिर्फ तभी करेंगे, जब आपने इस रास्ते पे चल कर सच में कुछ achieve कर लिया होगा। याद रखो, लोग आपकी कामयाबी से ही आपकी इज्जत करेंगे, आपकी मेहनत से नहीं, क्योंकि मेहनत तो हर कोई कर रहा है, और दुख भी हर किसी की जिंदगी में है। Thomas Edison ने जब बल्ब invent किया, तो वो उससे पहले हजार बार fail हो चुके थे। But आज लोग उन्हें उनके failure की वजह से नहीं जानते, उन्हें लोग उनकी एक success की वजह से जानते हैं। अपने plans को अपने सीने से ऐसे लगा के रखो, जैसे वो किसी खजाने की चाबी हैं। चुपचाप उन पर काम करते जाओ। काम करने से progress आएगी, लेकिन वो भी किसी को नहीं दिखनी चाहिए। किसी को पता नहीं चलना चाहिए कि आप success की ओर जा रहे हो। थोड़ी सी progress कामयाबी नहीं होती है। थोड़े पैसे कमा लेना, अपनी health को थोड़ा अच्छा कर लेना, और फिर दुनिया को जाकर बताना कि देखो, आपने क्या कर लिया? ये समझदारी नहीं, बेवकूफी है, क्योंकि ऐसा करके आप अपनी self-worth गिरा रहे हो। आप बस average से above-average बनकर proud feel कर रहे हो, जबकि सच तो ये है कि आप इससे बहुत ज्यादा deserve करते हो। Ghost mode कह लो या Monk mode, ये जो भी mode है जहाँ आप दुनिया से छुपकर काम कर रहे हो, ये आसान नहीं होगा।आपको physically चोट लगेगी, mentally थकान होगी, आपका खूब पसीना बहेगा और कई बार रोना भी आएगा। आप बहुत बार fail होंगे, लेकिन आपको किसी को भी ये जताने की जरूरत नहीं है कि आप कितनी मेहनत कर रहे हो। आपको लोगों की दया नहीं चाहिए, आपको नहीं चाहिए कि वो आप पर तरस खाएँ। आपका goal यह है कि आप उन्हें अपना failure नहीं दिखाओ, बल्कि अपनी success से चौंकाओ। Dr. A.P.J. Abdul Kalam के early projects जैसे SLV-3 रॉकेट complete failure थे, लेकिन उनके continuous efforts के चलते उन्होंने इंडिया को missile technology में global leader बनाया। एक बात हमेशा याद रखना: 100 failure को छुपाने के लिए बस एक बड़ी success चाहिए होती है। जब आप ये समझ जाओ, तो इसका मतलब आप ready हो खुद को transform करने के लिए। और खुद को सच में transform करने के लिए, आपको ये करना है।
Pic Your Target
अपने टार्गेट्स को पिक करो। इस प्रोसेस के through आप क्या बनने की कोशिश कर रहे हो? ऐसा क्या है जिसे करके आप कह सकते हो, "हाँ, मैंने अब लाइफ में कुछ अचीव किया है"? क्या वो डिग्री है, कोई एंट्रेंस एग्ज़ाम है, कोई बिज़नेस है, कोई पैशन या पर्सनल goal है, आपके लुक्स हैं या आपकी फाइनैंशल सिचुएशन है? कुछ तो ऐसी चीज़ होगी जिसे आप ठीक करने के लिए disappear हो रहे हो।nज़रूरी नहीं है कि वो कोई एक चीज़ हो, एक से ज्यादा भी हो सकती हैं। बस जरूरी है कि आपका goal आपकी आँखों के सामने एकदम crystal clear होना चाहिए। उसे एक पेज पे लिखो, चाहो तो उसके साथ photos लगाओ और किसी ऐसी जगह लगा दो जिसे आपके अलावा और कोई ना देख पाए। लेकिन सिर्फ ये काफी नहीं, आपको इसी के साथ ये करना है।
Revolve Your Life Around Crushing It
आपकी पूरी लाइफ उन्हीं set targets के around revolve होनी चाहिए। अगर आपको अपनी लाइफ में absolute winner बनना है, तो आपके दिन का हर एक घंटा सिर्फ और सिर्फ उन्हीं goals को अचीव करने के लिए सेट होना चाहिए। आपको अपने goal से इतना ज्यादा obsessed हो जाना है कि इन goals के अलावा आपको और कुछ दिखाई ना दे। कोई दोस्त नहीं, सोशल मीडिया नहीं, गेमिंग, resting, binge-watching सब कुछ बंद करना होगा। फालतू का सोशल मीडिया भी। आप खुद imagine करो। एक fighter है, जो दिन के 14 घंटे ट्रेनिंग करता है, 8 घंटे सोता है, और उसके पास दिन के 2 घंटे बचते हैं अपना बाकी का काम करने के लिए। वही दूसरा fighter है, जो 8 घंटे ट्रेनिंग करता है, 8 घंटे सोता है, और बाकी के 8 घंटे अपनी लाइफ एन्जॉय करता है। अब आप खुद ही बताओ, अगर इन दोनों की fight करा दी जाए, तो किसके जीतने के chances सबसे ज्यादा होंगे? बहुत आसान है, पहले वाले fighter के सामने दूसरे वाले का टिकने का कोई chance ही नहीं है, क्योंकि उसका input ही इतना ज्यादा है। तो output ज्यादा होना तो तय है। उस fighter को सिर्फ वही हरा सकता है जिसने उससे भी ज्यादा घंटे खुद को train किया हो।
जब आपका transformation complete हो जाएगा, जब आप unbeatable beast बन जाओगे, तब आप दुनिया के सामने वापस आ सकते हो, reappear हो सकते हो। लेकिन यहाँ कुछ बहुत ही मजेदार होगा, जो कि है, जब आप completely transform हो जाओगे, mentally wise, physically strong और financially independent हो जाओगे, तब आपको realize होगा कि आपको society में वापस आने की जरूरत ही नहीं है। आपको realize होगा कि अब आपको किसी को कुछ prove करने की जरूरत नहीं है। आपको अपने accomplishments किसी को दिखाने या जताने की जरूरत ही feel नहीं होगी। आपको वापस आने की परवाह ही नहीं होगी। आप इन shadows के साथ ही एक हो जाओगे। आपकी life आपके expectations से बहुत ज्यादा transform हो चुकी होगी, और आपको पता चलेगा कि आपने कितना छोटा सोचा था। आप तो अपनी सोच से भी बड़े बन चुके हो, लेकिन और बड़े बनने की ये भूख कभी खत्म ही नहीं होगी। आप अपने आप को और बड़े और बेहतर goals की तरफ push करते रहोगे, और आप सबके लिए एक रहस्य बने रहोगे। आपको shadows में एक शांति मिलेगी और एक नई जिंदगी मिलेगी जो पहले से भी ज्यादा fulfilling होगी।
────────────────────
फाइनली अगर आप इस समरी के एन्ड तक पहुंच गए है तो Congratulation बहुत ही कम लोग होते है जो नॉलेज के ऊपर टाइम इन्वेस्ट करते है वर्ना आप कही और भी तो टाइम वेस्ट कर सकते थे.
Anyways, हमने ये मैसेज इसीलिए बनाया है ताकि हम Xpert Reader का Goal बता सके की क्यों हमने Xpert Reader स्टार्ट की है?
Xpert Reader Pvt. Ltd., जहाँ आपको दुनिया भर की प्रसिद्ध किताबों की संक्षिप्त और प्रभावी सारांश मिलेंगी। हमारा उद्देश्य है कि हम आपको बेस्टसेलर किताबों का सार प्रदान करें, ताकि आप अपने समय का सही उपयोग कर सकें और ज्ञान की इस यात्रा में हमारे साथ आगे बढ़ें।
हमारी टीम यह सुनिश्चित करती है कि हर सारांश आपको केवल महत्वपूर्ण और मूल्यवान जानकारी दे, जो आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सहायक हो सकती है। Xpert Reader का लक्ष्य है दुनिया की किताबों का ज्ञान सभी तक पहुँचाना और उन लोगों के लिए एक आसान मार्ग प्रदान करना, जो अपनी ज़िंदगी में कुछ नया सीखना चाहते हैं।
Thanks for visiting!